Monday, April 18, 2011

aasman odh ke soye hain khule maidaan main...apani ye chhat kisi deewar ki mohtaj nahi...........rahat indauri

Friday, April 15, 2011

दुनिया सलूक करती है हलवाई की तरह
तुम भी उतारे जाओगे मलाई की तरह,,

माँ बाप मुफलिसों की तरह देखते हैं बस
कद बेटियों के बढ़ते हैं महंगाई की तरह..

हम चाहते हैं रक्खे हमें भी ज़माना याद
ग़ालिब के शेर तुलसी की चौपाई की तरह
..
हमसे हमारी पिछली कहानी न पूछिए
हम खुद उधड़ने लगते हैं तुरपाई की तरह॥

मुनव्वर राना
सर पर सात आकाश ,ज़मी पर सात समंदर बिखरे है..
आँखे छोटी पड़ जाती है इतने मंज़र बिखरे है....

ज़िन्दा रहना खेल नहीं है इस आबाद खराबे में,
वो भी अक्सर टूट गया है,हम भी अक्सर बिखरे है..

इस बस्ती के लोगो से जब बाते कि तो ये जाना,
दुनिया भर को जोड़ने वाले अन्दर अन्दर बिखरे है..

इन आँखों से अपना रिश्ता जाने कैसा रिश्ता है,
नींदे कमरों में जागी है,ख्वाब छतों पर बिखरे है...

राहत इन्दौरी